यूएन (UAN) में पासवर्ड कैसे बदले/नया पासवर्ड कैसे बनाए।

 जैसा कि आप जानते है आजकल सभी कंपनी और ऑफिस में प्रोविडेंट फण्ड कटना अनिवार्य हो गया है लेकिन समय की पाबंदी या फिर जानकारी न होने के कारण लोग अपना प्रोविडेंट फण्ड नही चैक कर पाते और उन्हें पता नही लगता कि फण्ड उनके खाते में जमा हो रहा है या नही, मगर सबसे बड़ी बात ये है कि यूएन (UAN) नंबर का पासवर्ड कैसे बदले/या नया पासवर्ड कैसे बनाये।

#. मोबाइल नंबर, जिस पर OTP आएगा।

आपको यूएन (UAN) की ऑफिशली (OFFIACIALY) वेबसाइट (WEBSITE)  पर जाने के लिए (CLICK HERE) क्लिक करे 

                                                                     UAN HOMEPAGE


आप यूएन (UAN) के होम पेज पर पहुँच जाएंगे।

आपको फॉरगॉट पासवर्ड (FORGOT PASSWORD) पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपको अपना यूएन नंबर और कैप्चा कोड (CAPTCHA CODE) डालकर सबमिट (SUBMIT) करना है।

Uan

आपके सामने आपका यूएन नंबर और मोबाइल नंबर दिखाई देगा।
अगर इसी मोबाइल नंबर पर OTP मंगाना है तो YES कर दे। दूसरे नंबर पर मंगाना है तो NO कर दे उसी मोबाइल नंबर पर OTP आ जाएगा।

OTP डालकर वेरीफाई (VERIFY) करे। उसके बाद नया पासवर्ड डालकर सेव (SAVE) करे।

पासवर्ड (PASSWORD) का पहला अक्षर CAPITAL होना चाहिए फिर कोई स्पेशल अक्षर (SPECIAL WORD) जैसे-# @ $ * & आदि। उसके बाद कोई अंक (DIGIT) डाल कर पासवर्ड बनाए--जैसे राम का पासवर्ड होगा:--Ram@123, Ram#200

आप कोई भी पासवर्ड बनाकर अपने यूएन में लॉगिन (LOGIN) करके अपना प्रोविडेंट फण्ड का पैसा देख सकते है।

यूएन (UAN) में पासवर्ड कैसे बदले/नया पासवर्ड कैसे बनाए। यूएन (UAN) में पासवर्ड कैसे बदले/नया पासवर्ड कैसे बनाए। Reviewed by Education Motivation TIPS on March 25, 2021 Rating: 5

2 comments:

Powered by Blogger.