Friday 23 April 2021

मेंबर पासबुक में पीएफ (PF) का पैसा कैसे चेक करें।

अक्सर लोग समय ना होने के कारण या फिर जानकारी ना होने के कारण अपना पीएफ (PROVIDENT FUND) का पैसा नहीं चेक कर पाते कि उनके खाते में पैसा जमा हो रहा है या नहीं। अब घबराने की जरूरत नहीं मैं आपको इस समस्या से निजात दिलवा दूंगा सबसे पहले आपको मेंबर पासबुक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए (CLICK HERE) क्लिक करें। 


                                                            Member Passbook Official Page



उसके बाद अपना यूएन नंबर और पासवर्ड डालकर कैप्चा कोड डालकर लॉगिन (LOGIN) करें। आपके सामने आपकी प्रोफाइल खुल जाएगी जिसमें आपका नाम यूएन नंबर और पैन कार्ड नंबर दर्ज होगा।

Member passbook, pf check, uan

इसके बाद आप मेंबर आईडी (ID) सिलेक्ट (SELECT) करेंगे, मेंबर आईडी सेलेक्ट करने के बाद आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे पहले वाले और अंतिम वाले ऑप्शन में आप अपना पीएफ का पैसा देख सकते हैं महीने के हिसाब से आप देख पाएंगे कि आपका कितना पैसा जमा हो रहा है और बीच वाला ऑप्शन इसलिए है कि आपने अपने पीएफ का पैसा निकाला है या नहीं।

डाउनलोड पासबुक के ऑप्शन पर जाकर आप एक पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं और कहीं भी सेंड कर सकते हैं या फिर अपने पास संभाल कर रख सकते हैं इसके बाद आपको लॉगआउट (LOGOUT) हो जाना है।

इसका पासवर्ड आपके यूएन (UAN) का पासवर्ड ही होगा और भूल जाने पर आपको अपने यूएन के पासवर्ड को बदलना होगा उसके बाद ही आप मेंबर पासबुक में जाकर  दोबारा लॉगिन कर सकते है। यूएन (UAN) का पासवर्ड बदलने के लिए (CLICK HERE )क्लिक करें

और जिसने यूएन में अभी नया पासवर्ड बनाया है उसकी मेंबर पासबुक की आईडी 6 घंटे बाद खुलेगी और पैसे भी 6 घंटे बाद ही चेक कर पाएंगे।

No comments:

Post a Comment