अक्सर लोग समय ना होने के कारण या फिर जानकारी ना होने के कारण अपना पीएफ (PROVIDENT FUND) का पैसा नहीं चेक कर पाते कि उनके खाते में पैसा जमा हो रहा है या नहीं। अब घबराने की जरूरत नहीं मैं आपको इस समस्या से निजात दिलवा दूंगा सबसे पहले आपको मेंबर पासबुक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए (CLICK HERE) क्लिक करें।
डाउनलोड पासबुक के ऑप्शन पर जाकर आप एक पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं और कहीं भी सेंड कर सकते हैं या फिर अपने पास संभाल कर रख सकते हैं इसके बाद आपको लॉगआउट (LOGOUT) हो जाना है।
इसका पासवर्ड आपके यूएन (UAN) का पासवर्ड ही होगा और भूल जाने पर आपको अपने यूएन के पासवर्ड को बदलना होगा उसके बाद ही आप मेंबर पासबुक में जाकर दोबारा लॉगिन कर सकते है। यूएन (UAN) का पासवर्ड बदलने के लिए (CLICK HERE )क्लिक करें।
और जिसने यूएन में अभी नया पासवर्ड बनाया है उसकी मेंबर पासबुक की आईडी 6 घंटे बाद खुलेगी और पैसे भी 6 घंटे बाद ही चेक कर पाएंगे।
No comments:
Post a Comment