उड़ने वाली चीज़ शुरू से ही मानव के आकर्षण का केंद्र रही हैं, कभी उसने किसी पौराणिक कहानी तो कभी उसने किसी साहित्य अथवा किसी धार्मिक पुस्तक में ही उड़ने वाली चीज़ो के बारे में पढ़ा होगा या सुना तो अवश्य ही होगा। आपने 'विमान' शब्द को सुना ही होगा इसके अलावा आपने 'जादुई दरी'(Flying Carpet) के बारे में सुना होगा। यह चीज़े उस समय में आज के समय के 'हवाई जहाज' अथवा उड़ने वाली कोई वस्तु होगी। जिसमे बैठकर इंसान एक जगह से दूसरी जगह बड़ी ही आसानी से आ जा सकता था। वो चीज़े दुर्लभ और बहुत ही उपयोगी थी जिससे इंसान 'हवाई भ्रमण' कर सकता था। समय के साथ साथ इंसान ने उन रहस्मयी चीज़ों का ज्ञान खो दिया। आज हमें वो वस्तुयें केवल इतिहास में ही पढ़ने को मिलती है। आप मात्र कल्पना ही करके देखें कि उस वक्त के इंसान ने ऐसी चीज़ो पर विजयी प्राप्त करके अपने आप को कितना गर्वित महसूस किया होगा।उड़ान
राइट ब्रदर्स विमान पर बैठे हुए |
पक्षियों को उड़ता देख और अपने माँ से किये गए वादे को पूरा करने का जोखिम तो सिर्फ राइट् ब्रदर्स के पास ही था। कुछ साक्ष्यों की मानें तो राइट ब्रदर्स ने कभी प्रिंटिंग प्रेस का व्यापार अथवा खुद की प्रिंटिंग प्रेस में अख़बार छापकर बाटें फिर उन्होंने एक साइकिल मरम्मत/रिपेयर की दुकान खोल ली। धीरे धीरे उनकी आर्थिक स्थिति ठीक होने लगी और अपने प्रयोगों को जारी रखते गए। रोज़ नए नए प्रयोग के बारे में सिंद्धांत लिखे गए। एक सुनहरे सपने की कहानी उनके कलम द्वारा लिखी जानी थी। प्रिंटिंग प्रेस और साइकिल की तकनीकी जानकारी के कारण उन्हें हवा की दिशा, दबाव, गति, भार आदि की महत्वपूर्ण जानकारी मिली जिससे वायुयान बनाने में आसानी हुई। ब्रिटिश रॉयल अकादमी ने 1895 में कहा था कि कोई भी हवा में उड़ने वाली मशीन बनाना असंभव है लेकिन 1895 में कुछ गिने चुनें लोगों ने हवाई मशीन बनाकर इस काम को संभव कर दिखाया। मगर अभी तक ये मशीने पूरी तरह से ना तो कामयाब थी और ना ही पूरी तरह से नियंत्रित, कुछ खामियों को अभी दूर किया जाना था। दिन रात और खून पसीने की मेहनत लगातार रंग लाये जा रही थी लेकिन अभी भी कुछ गहरे रंग आने बाकि थे। अब थोड़ा समय को आगे लेकर चलते हैं कई प्रयोग अभी होने थे।
राइट ब्रदर्स के साहस को शुरू से शुरू करते हैं। जब तक कि सफल विमान ना बन जाये 1898 से लेकर 1902 उन्होंने पतंग से कई परीक्षण किये। कई परीक्षण और असफलताओं के बाद वो दिन आखिर आ ही गया जो इतिहास के सुनहरे अक्षरों में लिखा जाना बाकि था। स्मिथसोनियन इंस्टीटूशन और फ़ेडेरेशन ऐरोनॉटिके इंटरनेशनेल (FAI ) के अनुसार पहली सफल उड़ान उतरी कैरोलिना ( North Carolina ) में 17 दिसंबर 1903 को भरी। तटीय जीवन रक्षक दल (Coastal Lifesaving Crewmen ) के 3 सदस्य, 1 स्थानीय व्यापारी और 1 गांव का लड़का इस ऐतिहासिक उड़ान को देखने के गवाह बने। राइट ब्रदर्स अब अमीर और मशहूर व्यक्ति बन चुके थे। अपने और अपनी माँ के सपने को उन्होंने पूरा कर ही दिया था। अमेरिका ने डाक टिकट बनाकर अमेरिकी और दुनियाँ के इतिहास में राइट ब्रदर्स को हमेशा के लिए अमर कर दिया। राइट ब्रदर्स ने अपने सपनों के साथ साथ हर व्यक्ति का उड़ने के सपने को एक साकार रूप दिया जिसका जिक्र उड़ते उड़ान के साथ हमेशा किया जायेगा।
मंज़िल उन्हीं को मिलती हैं जिनके सपनों में जान होती हैं
पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती हैं।।
No comments:
Post a Comment