Lockdown में घर बैठे Earning/कमाई के लिए कौनसा कोर्स करें।

जैसा कि आप सभी को पता है कि पूरे देश में LOCKDOWN की क्या कंडीशन है ऐसे में खासकर स्टूडेंट अपने घर में बैठे हुए है और स्कूल न जाने के कारण उनका टाइम पास करना भी थोड़ा मुश्किल हो जाता है और कुछ लोगों की नौकरी भी कोरोना को लेकर बंद है। इस वक़्त वो अपने टाइम का सदुपयोग कर सकते है। वो ऐसा कुछ सीख सकते है जो उन्हें कुछ सीखाने के साथ साथ कुछ कमाने का मौका भी देगा। जैसे आप ऑनलाइन स्टडी करते है वैसे ही आप कोई कोर्स भी कर सकते है जिससे आप एक हुनर सीख सकते है। महिलाये भी घर पर कोर्स को बड़ी ही आसानी से कर सकती हैं।

आजकल सबसे ज्यादा इंटरनेट और सोशल मीडिया का जमाना है हर तरफ आप केवल इंटरनेट से जुड़ी ही ख़बरे पढ़ते होंगे। रोज़ रोज नए एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर मार्किट में आ रहे है। इन कोर्स को करना भी आसान है और एक बार सीखने के बाद आप अपने घर से किसी कंपनी के लिए कोई सॉफ्टवेयर, एप्लीकेशन अथवा प्रोग्रामिंग बना सकते हो। 

इसी लिए मैं आपके लिए पाइथन (PYTHON) नाम का सॉफ्टवेयर लेकर आया हूं। इस सॉफ्टवेयर को सीखना और इसका यूज़ करना बहुत ही आसान हैं। एक बार सीखने के बाद आप प्रैक्टिस करके घर बैठे ही अच्छे पैसे कमा सकते हैं। शायद आप जानते ही होंगे कि दुनिया के ज्यादातर अमीर इंसान सॉफ्टवेयर कंपनी के मालिक हैं या फिर सॉफ्टवेयर के जरिये अच्छा खासा पैसा कमा चुके हैं...बिल गेट्स, जैक मा, जेफ बेज़ोस उनमे से कुछ उदारहण हैं।



                                                                         Python

#.. एक नज़र में पाइथन ( Python) के बारे में जानते हैं.

1#.. पाइथन को डच प्रोग्रामर Guido van Rossum ने February 1991 में दुनिया के सामने लाये इसका version 0.9.0. और 2.0 सन 2000 में आया जो पहले वाले के मुक़ाबले ज्यादा तेज़ था।

2#..Phython एक कंप्यूटर Coding भाषा है इसका प्रयोग सॉफ्टवेयर बनाने, कोई Coding बनाने और कंप्यूटर प्रोग्रामिंग बनाने में किया जाता हैं. यह Coding भाषा पढ़ने और समझने में दूसरी Coding भाषा से बहुत आसान हैं। इस प्रोग्रामिंग भाषा में Compile करने की जरूरत नही पड़ती हैं. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है की इसमे यूजर (User) को लाइब्रेरी की सुविधा मिल जाती है। पाइथन बहुत सारी  ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए उपलब्ध है।

3#..पाइथन एक बहुत सरल Coding भाषा है और इसे सीखना भी आसान है. आप इसकी मदद से मोबाइल एप्प, सॉफ्टवेयर बनाना नए यूज़र के लिए भी आसान होता है. . यह JAVA, C, C++ इसके साथ ही यह नए जमाने का प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है और इसका इंटरफ़ेस काफी यूनिक है. आप इसके साथ कदम से कदम मिलाकर इससे काफी कुछ सीखकर घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

कहने के लिए इसमे बहुत कुछ है लेकिन जब तक आप खुद नही करोगे तब तक नहीं सीखोगे । 

पाइथन (Python) के बारे में और अधिक जानकारी के लिए और इसे कैसे ऑनलाइन ख़रीदे और कोर्स करने के लिए (Click Here) क्लिक करे। 














Lockdown में घर बैठे Earning/कमाई के लिए कौनसा कोर्स करें। Lockdown में घर बैठे Earning/कमाई के लिए कौनसा कोर्स करें। Reviewed by Education Motivation TIPS on April 28, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.