पिक्सेललैब (PixelLab) अब फ़ोटो एडिट करना हुआ आसान।

आप अपने मोबाइल के अंदर बहुत सारे फ़ोटो को रखते होंगे। कई बार आपको फ़ोटो को एडिट करने या नया फ़ोटो बनाने के लिए ऐप्स की जरूरत पड़ती हैं जो आसान और फ्री का हो। आपको इसके लिए PixelLab ऐप प्लेस्टोर से डाउनलोड करना चाहिए। ज्यादातर लोग PixelLab ऐप का इस्तेमाल रोज़ करते हैं। इस ब्लॉगर में मैं आपको PixelLab चलाने की बेसिक जानकारी दे रहा हूं जिसे समझकर आप बड़ी ही आसानी से इस ऐप का इस्तेमाल कर पाएंगे।

ये इस ऐप का इंटरफेस हैं मतलब कुछ इस तरह से आपको दिखाई देगा। 

PixelLab
Image-1


(1) लाल घेरे में टैब (दबाकर) आप ऑप्शन ला सकते हैं। जैसे-

(1) पेंसिल (Pencil) पर क्लिक करके आप Text लिख सकते हैं और Text Edit भी कर सकते हैं।

(2) डिलीट (Delete) पर क्लिक करके कुछ भी डिलीट कर सकते हैं।

(3) अनडो (Undo) ↩️↩️ क्लिक करके एक कदम पीछे (पहले जैसा) कर सकते हैं।

(4) सर्च (Search) 🔍पर क्लिक करके आप इमेज़, स्टिकर आदि ढूंढ सकते हैं।

(5) शेयर (Share) पर क्लिक करके आप यहां से सीधा फाइल कहीं भी भेज सकते हैं।


PixelLab
Image-2


(2) आप लाल घेरे में जमा (प्लस) के निशान को टैब (दबाकर) ऑप्शन ला सकते हैं। जैसे- 

(1) Text- क्लिक करके आप कुछ लिख सकते हैं।

(2) Current Date- क्लिक करके तारीख़ डाल सकते हैं।

(3) Sticker- क्लिक करके आप स्टिकर लगा सकते हैं।

(4) Shapes- क्लिक करके आप अलग अलग आकार, शेप्स ले सकते हैं।

(5) Gallery- क्लिक करके आप सीधे फोन की गैलरी से फ़ोटो, डॉक्यूमेंट्स आदि ले सकते हैं।

(6) Draw- क्लिक करके आप आप कोई ड्राइंग कर सकते हो।


PixelLab
Image-3

(3) लाल घेरे में टैब (दबाकर) आप ऑप्शन ला सकते हैं। जैसे-

(1) Save As Project- क्लिक करके प्रोजेक्ट के रूप में सेव करना।

(2) Save As Image- क्लिक करके इमेज़ के रूप में सेव करना।

PixelLab
Image-4

(4) लाल घेरे में टैब (दबाकर) आप खाने (चोकोर डिब्बे) के ऑप्शन को ला सकते हैं।


PixelLab
Image-5

(5) लाल घेरे को टैब (दबाकर) आप ऑप्शन ला सकते हैं। जैसे-

(1) Use Image From Gallery- गैलरी से इमेज़ लेना।

(2) Fullscreen- ऐप के इंटरफेस को बड़े साइज का करना।

(3) Use Image From Camera- इमेज़ के लिए कैमरा का इस्तेमाल करना।

(4) Export Image- इमेज़ की क्वालिटी चुनने के बाद इमेज़ को सेव करना।

(5) Image Size- इमेज़ को अलग अलग आकार में लेना।

(6) Exit- एप्लीकेशन से बाहर आना, बाहर निकलना।


PixelLab
Image-6

(6) लाल घेरे को टैब (दबाकर) आप इमेज़ पर लॉक लगा सकते हैं जिससे इमेज़ एक ही जगह रहेगी और आप अनलॉक करने के बाद फेर बदल कर सकते हैं।


आप इस लिंक पर क्लिक करके PixelLab App बड़ी ही आसानी से Download कर सकते हैं।







पिक्सेललैब (PixelLab) अब फ़ोटो एडिट करना हुआ आसान। पिक्सेललैब (PixelLab) अब फ़ोटो एडिट करना हुआ आसान। Reviewed by Education Motivation TIPS on August 13, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.